Login Tips


  • अपनी बड़ौदा कनेक्ट सेवा को एनेबल कराने के लिए शाखा से आपके पासवर्ड मेलर प्राप्त करने के बाद यह कम से कम 48 घंटे का समय लेता है.
  • कृपया सही लिंक का चयन करें अर्थात् रिटेल यूजर (वैयक्तिक के लिए) तथा कार्पोरेट यूजर (गैर- वैयक्तिक के लिए).
  • लॉगिन करने के लिए अपना साइन ऑन पासवर्ड प्रविष्ट करें.
  • लॉगिन करते समय सही यूजर आईडी एवं पासवर्ड टाइप करें.
  • कृपया नोट करें कि पासवर्ड केस सेन्सिटिव है अर्थात् ठीक अपने पासवर्ड के अनुरूप बड़े एवं छोटे अक्षरों का प्रयोग करें.
  • आपका पीसी जावा समर्थित होना चाहिए. बड़ौदा कनेक्ट सेवा का उपयोग करने के लिए आप अपने ब्राउजर के ऐड्रेस बार में नीचे दिए गए लिंक को कॉपी करके आवश्यक सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं.

http://www.java.com/en/download/windows_ie.jsp

  • आपके पीसी का ब्राउजर नीचे उपलब्ध विस्तृत दस्तावेज के अनुसार सेट करना आवश्यक है.

ब्राउजर सेटिंग

ग्राहक के आईई ब्राउजर पर निम्नलिखित सेटिंग आवश्यक है :-

  1. मेनू विकल्प में “Tools” पर क्लिक करें. उसके अन्दर “Internet Options....” में जाएं. “Security” टेब में जाएं. “Internet” को सेलेक्ट करें तथा “ Custom level” बटन पर क्लिक करें. सुनिश्चित करें कि सभी सुरक्षा सेटिंग ‘एनेबल' सेट की गई होनी चाहिए. यदि माइक्रोसॉफ्ट वीएम इंस्टाल किया गया है तो यह सुनिश्चित करें कि आपने ‘कस्टम’ रेडियो बटन को एनेबल किया है. इसी सेटिंग को “Trusted Sites” पर भी दोहराएं.

  1. उसी ‘Security Settings’ (Tools >> Internet Options >> Security >> Internet >> Custom level >> Java Custom Settings) विंडो में, ‘Java Custom Settings…’पर क्लिक करें.   एक नई विंडो खुलेगी.  दूसरे पेनल ‘ Edit Permissions’ का चयन करें.  सुनिश्चित करें कि सभी रेडियो बटन ‘एनेबल’ हैं. इसी सेटिंग को “Trusted Sites” पर भी दोहराएं (Tools >> Internet Options >> Security >> Trusted Sites >> Custom level >> Java Custom Settings).
  2. Tools’ मेनू पर क्लिक करें.  ‘Internet Options’ सब-मेनू पर क्लिक करें. दूसरे पेनल ‘Security ’ पर क्लिक करें. ‘Trusted Sites’ पर क्लिक करें. ‘Sites’ बटन पर क्लिक करें.  टेक्स्ट फील्ड में ‘https://www.bobibanking.com’ प्रविष्ट करें तथा ‘OK’ बटन दबाएं. चेकबॉक्स ‘Require server verification (https) for all sites in this zone’ को अन-चेक करें .
  1. अब ‘Internet Options’ के अंदर अंतिम पेनल ‘Advanced’ का चयन करें (Tools > > Internet Options > > Advances). सुनिश्चित करें कि माइक्रोसॉफ्ट वीएम के अंदर सभी तीनों चेक-बॉक्स चयन किए गए होने चाहिए (यदि माइक्रोसॉफ्ट वीएम इंस्टाल किया है). यदि माइक्रोसॉफ्ट वीएम इंस्टाल नहीं किया है तो इस चरण को अनदेखा करें.
  2. ‘Java (Sun)’ का चयन करें और इस चेकबॉक्स को अनचेक करें. यदि आपको यह चेक बॉक्स दिखाई नहीं दे रहा है तो इसका अर्थ है कि वह जेआरई आपकी मशीन में इंस्टाल नहीं हुआ है. एप्लीकेशन को रन करने के लिए जेआरई अनिवार्य है. आप जेआरई के समर्थित वर्जन 1.4 तथा 1.5 से जेआरई को डाउनलोड कर सकते हैं.
  1. ‘HTTP1.1’ सेटिंग के अंदर पहला चेक-बॉक्स ‘यूज HTTP1.1’ चेक्ड होना चाहिए.
  2. कृपया अपनी मशीन से अस्थायी (temporary) फाइलों को हटा दें. आप रन में जाकर %TEMP% टाइप कर अस्थायी फोल्डरों तक पहुंच सकते है.

 

 किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे barodaconnect@bankofbaroda.com पर मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं.